जोशीमठ में रोपवे स्टेशन के ऊपर खेतों में बनने लगे गड्ढे

Property Dealer Haldwani 2
FlyerMaker_12102021_141100

चमोली। जोशीमठ नगर के रोपवे स्टेशन के ऊपरी भाग में स्थित खेतों में एक बार फिर से दरारें आनी शुरू हो गई है। यहां पर एक माह पूर्व भी दरारें दिखीं थी जिसे शासन ने मिट्टी से भर दिया था। लेकिन पिछले कुछ दिनों से यहां पर एक बार फिर से दरारें आनी शुरू हो गई है। दरारें के साथ यहां पर खेत में जगह जगह गड्ढे भी बन रहे हैं। स्थानीय निवासी गीता परमार ने बताया कि रोपवे स्टेशन के ऊपर की ओर उनके खेतों में दर्जनभर छोटी-बड़ी दारारें दिखाई दे रही हैं। साथ ही यहां खेत में छोटे-बड़े गड्ढे भी हो चुके हैं । कहा कि इतनी अधिक संख्या में एक ही खेत में क्यों दरारें और गड्ढे बन रहे हैं, यह चिन्ताजनक स्थिति है। जीरो बैंड फरकियापानी से नीचे की ओर स्थित गोरंग दियूना तोक के रहने वाले अशोक सकलानी बताते हैं कि उनके मोहल्ले से बामुश्किल 30-40 मीटर नीचे कुछ खेतों में पिछले कुछ दिनों से दरारें चौड़ी होने लगी है और खेत धंस रहे हैं, जिससे यहां रहने वाले सभी परिवार काफी घबराये हुए हैं। सिंहधार के मनोज जैन कहते हैं कि सिंहधार से भेंटी को जाने वाले नगर पालिका के हल्का वाहन मोटर मार्ग में धारे से नीचे की ओर खेतों में दिन-प्रतिदिन दरारें चौड़ी हो रही हैं और खेत ढहने की कगार में पहुंच चुके हैं। कहते हैं कि यहां पर नगर पालिका का हल्का मार्ग भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है और लगातार धंस रहा है। अब तो पालिका द्वारा निर्मित इस हल्का वाहन मार्ग की रेलिंग भी धंसाव के कारण टूटकर खेतों में गिरने लगी हैं।

शेयर करें
Please Share this page as it is