जोशीमठ में प्रभावितों को बांटा सामान
चमोली। जोशीमठ के मकानों और खेत खलिहान में लगातार पड़ रही दरारों के बीच हरियाणा के फरीदाबाद से उत्तराखंड प्रवासियों का एक 12 सदस्य दल राहत सामग्री लेकर जोशीमठ पहुंचा। दल ने प्रभावितों से डोर टू डोर मुलाकात कर राहत सामग्री बांटी। प्रवासियों के दल ने लोगों को आश्वस्त किया कि प्रदेश सरकार लोगों को उचित मुआवजा देगी। बता दें कि इस दल को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने हरी झंडी दिखाकर उत्तराखंड के लिए रवाना किया था। इसके बाद उत्तराखंड पहुंचने पर सीएम पुष्कर धामी ने भी इन लोगों का स्वागत किया था। जोशीमठ पहुंचकर उत्तराखंड भाजपा प्रकोष्ठ फरीदाबाद के 11 सदस्यों के दल ने जोशीमठ में प्रभावितों को गर्म कपड़े, जैकेट, स्वेटर, जुराब, टोपी आदि का वितरण किया। इस दौरान इस दल का नेतृत्व कर रही भारती भाकुनी ने कहा कि उत्तराखंड की धामी सरकार जोशीमठ के प्रभावितों के साथ खड़ी है। उन्होंने बताया कि हरियाणा के तमाम सक्षम लोगों ने जोशीमठ के प्रभावितों के लिए गर्म कपड़े और गर्म पानी की बोतलों का इंतजाम किया था जो जोशीमठ पहुंची इस टीम ने वितरित किया है। कहा कि इस वितरण के दौरान पारदर्शिता बनी रहे इसलिए प्रशासनिक अधिकारी व प्रशासन द्वारा नियुक्त सेक्टर मजिस्ट्रेट भी उनके साथ मौजूद रहे। जोशीमठ भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व पालिका अध्यक्ष ऋषि सती ने फरीदाबाद से आई इस टीम का आभार जताया। इस अवसर पर प्रकोष्ठ के जिला संयोजक चंदन नेगी, पूर्व पालिका अध्यक्ष ऋषि सती, रविंद्र साह, मुकेश डिमरी, नितेश चौहान, अंशुल भुजवांण, प्रदीप नौटियाल, गिरीश सती, भुवन भाकुनी, अजय रावत, बिंदु नेगी समेत कई भाजपा नेता मौजूद रहे।