जोशीमठ के घाट पिनोला में नाले में मिला शव

चमोली(आरएनएस)।  बदरीनाथ नेशनल हाईवे से लगे हुए जोशीमठ के पिनोला घाट गांव के नीचले हिस्से में बहने वाले नाले में एक शव मिला है। पुलिस के अनुसार मृतक लाल सिंह उम्र 56 पुत्र कलम सिंह पिनोला घाट का ही रहने वाला था और विगत एक सप्ताह से लापता चल रहा था। थाना प्रभारी गोविन्दघाट लक्ष्मी प्रसाद ने बताया कि विगत 7-8 दिनों से मृतक लाल सिंह लापता चल रहा था व उसके गुम होने की सूचना उसके परिजनों ने पुलिस को दी थी। बताया कि रविवार की देर रात्री को मृतक के ही परिजनों ने पुलिस को सूचित किया कि लापता मृतक का शव गांव के नीचे की ओर नाले में पड़ा हुआ है। जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सीएचसी जोशीमठ में उसका पीएम करवाया। बताया कि शव कुछ काला पडा हुआ है लेकिन संभवतः ऐसा काफी दिनों से लास का नाले में पड़े होने के कारण हो सकता है। थाना प्रभारी लक्ष्मी प्रसाद ने बताया कि ग्रामीण की मृत्यु कैसे हुई पुलिस इसकी जांच शुरू करने जा रही है और पुलिस को पीएम रिपोर्ट का भी इंतजार है।


Exit mobile version