17/01/2023
जोशीमठ आपदा को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने की मांग की

हल्द्वानी। प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के निर्वतमान प्रदेश अध्यक्ष नवीन चंद्र वर्मा ने प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजा है। जोशीमठ आपदा को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने की मांग की गई है। साथ ही आपदा पीड़ित परिवारों के विस्थापन की व्यवस्था किए जाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि जोशीमठ आपदा से बद्रीनाथ धाम को जाने वाला राष्ट्रीय राजमार्ग भी खतरे की जद में है। ऐसे में हेलंग–जोशीमठ के सामने वाली पहाड़ी से वैकल्पिक मार्ग बनाने के लिए जल्द सर्वे कराया जाना चाहिए। कहा है कि भू-गर्भ शास्त्रियों से भू-धंसाव पर पूरी रिपोर्ट लेकर बद्रीनाथ धाम एवं हेमकुंड साहिब की आवाजाही पर भी ध्यान केंद्रित करना चाहिए।