26/10/2022
जौली ग्रांट एयरपोर्ट का नाम शंकराचार्य के नाम से करने की मांग
रुड़की। श्री पंच दशनाम जूना अखाड़ा के वरिष्ठ महामंडलेश्वर स्वामी यतींद्र आनंद गिरि महाराज ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर जौलीग्रांट एयरपोर्ट का नाम आद्य जगत गुरु शंकराचार्य के नाम पर किए जाने की मांग उठाई। महामंडलेश्वर ने कहा कि शंकराचार्य का सनातन हिंदू संस्कृति में विशिष्ट स्थान है।
संतों के प्रतिनिधिमंडल के साथ मुख्यमंत्री पुष्कर धामी से मुलाकात कर उनको भी इस बारे में पत्र दिया गया। मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया है कि राज्य सरकार इस मामले में प्रस्ताव पास कर केंद्र को भेजेगी। महामंडलेश्वर स्वामी यतींद्र आनंद गिरि महाराज ने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड शंकराचार्य की आध्यात्मिक भूमि रही है। राज्य के एकमात्र एयरपोर्ट का नाम आद्य शंकराचार्य के नाम करने के साथ उनकी विशालकाय प्रतिमा भी स्थापित की जाए।