जिपं बोर्ड की बैठक में बिना बहस 12 प्रस्ताव पास

रुद्रपुर। जिला पंचायत बोर्ड की बैठक में जिला पंचायत सदस्यों की सर्वसम्मति से करीब 12 प्रस्ताव बिना किसी बहस के करीब 45 मिनट में पारित कर दिए गए। सबसे प्रमुख प्रस्ताव जिला पंचायत की विकास योजना तैयार करने को लेकर चर्चा को बैठक के एजेंडे में दूसरे नंबर पर रखा गया लेकिन इसको लेकर किसी सदस्य ने चर्चा में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई। बिना किसी चर्चा के आगे के प्रस्ताव एक-एक कर बैठक में लाए जाते रहे।सदस्यों ने अपनी ओर से न कोई सवाल किए और न ही जवाब लिए। हालांकि, वहीं जिपं सदस्यों ने खुद का मानदेय प्रति बैठक पांच हजार रुपये से बढ़ाकर सात हजार रुपये करने और अध्यक्ष का मानदेय 10 हजार रुपये प्रतिमाह से बढ़ाकर 20 हजार रुपये करने की मांग रखी। मानदेय न बढ़ने पर जिला पंचायत सदस्यों ने बैठकों का बहिष्कार करने की भी चेतावनी दी।