14/07/2024
महमूदपुर के तालाब में दिखा मगरमच्छ, लोगों में दहशत
रुड़की(आरएनएस)। महमूदपुर के तालाब में मगरमच्छ की चहलकदमी ने ग्रामीणों में दहशत फैला दी है। ग्रामीण इस्तेखार ने बताया कि वह तालाब के पास से गुजर रहे थे तभी अचानक से उनके सामने तालाब से एक मगरमच्छ निकला और एक क्षण मे ही तालाब मे वापस लौट गया। अचानक मगरमच्छ को सामने देख उनके हाथ पांव फूल गए। इससे पहले भी मगरमच्छ की चहलकदमी तालाब के आसपास देखी गई है। हालांकि वन कर्मियों का मानना है कि मगरमच्छ हमेशा पानी के आसपास ही रहते हैं। आबादी क्षेत्र में नहीं घुसते हैं। लेकिन तालाब में मगरमच्छ को देखकर क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है। वन विभाग की ओर इससे पूर्व भी कई बार इन मगरमच्छों को पकड़ने का प्रयास किया जा चुका हैं। परन्तु सफलता हाथ नहीं लगी है। वन दरोगा नरेश सैनी का कहना है कि तालाब की साफ सफाई के बाद ही मगरमच्छ को पकड़ा जा सकता है।