जिला स्तरीय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में बाहरा विश्वविद्यालय की वंशिका और ऋषभ ने मारी बाजी

आरएनएस ब्यूरो सोलन। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग जिला सोलन ने जिला एड्स नियंत्रित सोसायटी सोलन के मार्गदर्शन में जिला स्तरीय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया।
प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में विभिन्न विश्वविद्यालयों के प्रतिभागियों ने भाग लिया।
जिला स्तरीय क्विज़ प्रतियोगिता में बाहरा विश्वविद्यालय की छात्र वंशिका बटला और ऋषभ ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, उसके बाद शूलिनी विश्वविद्यालय और जेपी विश्वविद्यालय ने क्रमशः दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया।
कार्यक्रम के लिए पुरस्कार वितरण बाद में वर्तमान कोविड परिदृश्य को ध्यान में रखते हुए आयोजित किया जाएगा।
निदेशक युवा कल्याण बाहरा विश्वविद्यालय ने कहा कि बाहरा विश्वविद्यालय के लिए यह गर्व का क्षण है कि छात्रों ने अन्य सभी को हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
बाहरा विश्वविद्यालय के पीआरओ गौरव बाली ने कहा कि छात्रों का सर्वांगीण विकास बाहरा विश्वविद्यालय का उद्देश्य है और इसके अनुसार हम छात्रों को उनके सर्वांगीण विकास के लिए उपयुक्त मंच और वातावरण प्रदान करते हैं।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version