जिपं सदस्य प्रत्याशी की कनपटी पर तमंचा ताना

रुडकी। जिला पंचायत सदस्य के चुनाव को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। एक प्रत्याशी की कनपटी पर तमंचा तानने का आरोप है। इस दौरान मारपीट की गई। भीड़ बढ़ने पर हमलावर हवा में तमंचा लहराकर फरार हो गए। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने तहरीर पर जांच शुरू कर दी है। गंगनहर कोतवाली को मौ. मुर्सलीन निवासी सफरपुर ने तहरीर देकर बताया कि वह जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी के लिए चुनाव लड़ रहे हैं। रविवार रात दूसरी पार्टी के समर्थक गांव में वोट को प्रभावित करने के लिए पैसे बांट रहे थे। विरोध पर भीड़ बढ़ी तो दूसरे पक्ष के लोग मौका मिलने पर बुरा अंजाम भुगतने की धमकी देकर फरार हो गए थे। आरोप है कि सोमवार को मतदान की सुबह के वक्त माधोपुर से वह घूमते हुए गांव की ओर जा रहा थे। रास्ते में कार सवारों ने रोक लिया। जिसमें से अज्ञात हमलावर निकले और उन्होंने तमंचा कनपटी पर तानकर आतंकित किया और मारपीट की। शोर-शराबा होने पर भीड़ बढ़ने पर हमलावर देसी तमंचा हवा में लहरा कर फरार हो गए। इंस्पेक्टर ऐश्वर्य पाल ने बताया कि तहरीर पर जांच की जा रही है। दोनों पक्षों को शांति व्यवस्था बनाए रखने की चेतावनी दी है। माहौल खराब करने पर कोतवाली पुलिस की ओर से नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। तमंचा तानने के आरोपी की भी गंभीरता से जांच की जा रही है।


Exit mobile version