जिला कारागार में आयोजित हुआ स्वास्थ्य शिविर

अल्मोड़ा। जिला कारागर अल्मोड़ा में स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से बुधवार को स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया। स्वास्थ्य शिविर में कारागार में रह रहे कैदियों को स्वास्थ्य के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। कार्यक्रम कारागार अधीक्षक की उपस्थिति में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में डीटीओ अल्मोड़ा डॉक्टर प्रांशु डेनियल, एमओटीसी डॉ चंदन टोलिया, चिकित्सा अधिकारी आरबीएसके टीम द्वारा स्क्रीनिंग की गई। शिविर में टीबी क्लीनिक स्टाफ आनंद मेहता, भरत सिंह राणा द्वारा भी सहयोग किया गया। शिविर में जेल में रह रहे कैदियों को टीबी, एचआईवी, हेपेटाइटिस, एनसीडी, तंबाकू नियंत्रण आदि कार्यक्रम की जानकारी दी गई, साथ ही रोगों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। शिविर में कैदियों की एनसीडी स्क्रीनिंग भी की गई। कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय से भगवत मनराल काउंसलर, दीवान सिंह बिष्ट आदि उपस्थित रहे।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version