जिला अस्पताल पौड़ी में पीएमएस ने संभाला पदभार

पौड़ी(आरएनएस)।  जिला अस्पताल पौड़ी के नवनियुक्त पीएमएस डा. एलडी सेमवाल ने पदभार संभाल लिया है। उन्होंने मंगलवार को जिला अस्पताल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने ओटी में उपकरण सहित अन्य आवश्यकताओं की डिमांड उपलब्ध कराए जाने के निर्देश अफसरों को दिए। डा. सेमवाल ने कहा कि अस्पताल में चिकित्सकों, तकनीकी व पैरामेडिकल स्टॉफ की नियुमित नियुक्ति पहली प्राथमिकता रहेगी। मंगलवार को जिला अस्पताल पौड़ी के नवनियुक्त पीएमएस डा. एलडी सेमवाल को प्रभारी पीएमएस व एसीएमओ डा. रमेश कुंवर ने उन्हें पदभार हस्तांतरित किया। पदभार संभालने के बाद डा. सेमवाल ने अस्पताल के ओटी, महिला, बाल, जनरल वार्डों, ओपीडी व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर बारीकी से जायजा लिया। उन्होंने बताया कि अस्पताल में भू-तल पर नर्सिंग स्टोर पर नेत्र विभाग की ओपीडी जल्द ही शिफ्ट की जाएगी। जिससे अस्पताल में सभी ओपीडी एक स्थान पर आ जाएंगी। कहा ऑपरेशन थिएटर का निरीक्षण कर स्टॉफ को उपकरण सहित अन्य आवश्यकताओं की डिमांड तैयार कर उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए गए हैं। बताया कि अस्पताल में नियमित चिकित्सकों के रिक्त पदों पर नियुक्ति, तकनीकी व पैरामेडिकल स्टाफ के साथ ही आउटसोर्स के खाली पदों पर तैनाती को लेकर विशेष रुप से फोकस रहेगा। नवनियुक्त पीएमएस डा. एलडी सेमवाल उत्तरकाशी जिले के भटवाड़ी ब्लाक स्थित साल्ड गांव के रहने वाले हैं। उन्होंने रुस से एमबीबीएस, आईसीएमआर चैन्नई से पीजी की है। उनकी पहली तैनाती फरवरी 2003 में टिहरी जिले के पीएचसी फकोट में हुई थी। वह स्टेट मेडिकल फेकल्टी सचिव, नर्सिंग काउंसिल के रजिस्ट्रार सहित विभिन्न दायित्व संभाल चुके हैं। इससे पहले डा. सेमवाल एसीएमओ टिहरी की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। इस अवसर पर एसीएमओ डा. रमेश कुंवर, नेत्रमितिज्ञ नृपेश तिवाड़ी, डा. शशांक उनियाल आदि मौजूद रहे।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version