नेशनल पावर लिफ्टर ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या

काशीपुर(आरएनएस)। काशीपुर में संदिग्ध परिस्थितियों में एक नेशनल पावर लिफ्टर ने पिता की लाइसेंसी बंदूक से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। वह दढ़ियाल रोड पर एक पोल्ट्री फार्म चलाते थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेज दिया है। दढ़ियाल रोड निवासी अमनदीप अरोरा (36) पुत्र धर्मेन्द्र अरोरा का घर पर ही पॉल्ट्री फार्म है। शुक्रवार को दोपहर संदिग्ध हालात में अमनदीप ने घर के दो मंजिले पर स्थित कमरे में खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे सरकारी अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक अमनदीप पावर लिफ्टर भी थे तथा कई मेडल भी जीते थे। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कोच राजीव चौधरी ने बताया कि अमन पहले वेटलिफ्टिंग की तैयारी करते थे। वह नेशनल प्लेयर रहे थे, लेकिन मेडल नहीं मिले, तो इन्होंने पावर लिफ्टिंग शुरू कर दी थी। वर्ष 2018 में एशिया में कांस्य पदक जीता था। अभी उन्होंने लगभग 2 साल पहले अपना जिम खोला था। वहां पर बच्चों को ट्रेनिंग भी करवाते थे। एसएसआई अनिल जोशी ने बताया कि मृतक ने अपने पिता की लाइसेंसी बंदूक से खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर ली। अभी आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। मृतक दो भाइयों में बड़ा था। अपने पीछे पत्नी, एक बच्चा व परिजनों को रोते-बिलखता छोड़ गए हैं।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version