किसान एवं समूह की महिलाओं को फलों का उत्पादन करने के तरीके बताए

काशीपुर(आरएनएस)। जिला योजना के तहत ग्राम नादेही में फलों का प्रबंधन, खाद्य प्रसंस्करण प्रशिक्षण कार्यक्रम में किसान और समूह की महिलाओं को फलों का उत्पादन करने के तरीके बताए। बुधवार को ज्येष्ठ उद्यान निरीक्षक शंकर लाल कोहली ने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं, प्रगतिशील किसानों को आम, अमरूद, लीची, नींबू, अनार, कटहल आदि फलदार बाग लगाने के लिए प्रेरित किया। साथ ही 50 प्रतिशत राज्य सहायता पर उद्यान लगाने की जानकारी दी। उन्होंने सब्जी उत्पादन, यंत्रों, स्प्रे मशीन, 20 हॉर्स पावर ट्रैक्टर, स्प्रिंकलर सेट आदि पर सब्सिडी के बारे में बताया। प्रभारी उद्यान सचल दल नेहा वर्मा ने 80 प्रतिशत राज्य सहायता पर मशरूम उत्पादन, पॉलीहाउस, फूल, सब्जी उत्पादन कर आय बढ़ाने को कहा। हीरा सिंह लटवाल ने पीएमएफएमइ योजना के तहत 35 प्रतिशत राज्य सहायता पर मिनी राइस प्लांट, फ्लोर मिल, बेकरी उत्पाद, सरसों तेल उत्पाद, मैक्रोनी, आचार के उद्योग लगाने की जानकारी दी। यहां ग्राम प्रधान नादेही जयराम सिंह, डॉ. सुखचरन सिंह, विश्वजीत सिंह, मनोज चौहान रहे।