
पिथौरागढ़(आरएनएस)। चौकी वड्डा पुलिस को हेल्पलाइन नंबर 108 पर झूठी सूचना देने पर सानीखेत निवासी प्रेम राम को गिरफ्तार कर उसका 10 हजार रूपए का चालान किया। सीओ परवेज अली ने बताया कि गुरुवार रात प्रेम राम ने बताया कि उसके पुत्र की तबीयत खराब है। सूचना मिलने पर स्वारस्थ्य कर्मी निवासी के घर पहुचे। जहां स्वास्थ्य कर्मियों ने उसे कॉल किया तो उसने अपना मोबाइल स्विच ऑफ कर दिया। जिसकी सूचना उन्होंने चौकी वड्डा पुलिस को दी। चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक शंकर सिंह रावत की टीम ने मौके पर जाकर जांच की। जांच के दौरान उन्हें पता चला कि उसने नशे में हेल्पलाइन नंबर 108 में कॉल कर झूठी सूचना दी थी। पुलिस ने झूठी सूचना देकर गुमराह करने पर उसके खिलाफ चालानी कार्रवाई की।





