झोड़ा -चांचरी के साथ नंदा महोत्सव का रंगारंग आगाज

पिथौरागढ़(आरएनएस)।  डीडीहाट झोड़ा -चांचरी के साथ नंदा महोत्सव का रंगारंग आगाज हुआ। देर शाम तक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम मची रही। महोत्सव में चार दिनों तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन होगा। शुक्रवार को नगर पालिकाध्यक्ष गिरीश चुफाल ने फीता काटकर नंदा महोत्सव का शुभारंभ किया। नगर पालिकाध्यक्ष चुफाल ने कहा कि इस तरह के आयोजन से लोक संस्कृति को बढावा मिलता है। उन्होंने महोत्सव को सफल बनाने के लिए₹1 लाख रुपये धनराशि देने की घोषणा की। स्कूली बच्चों ने मेरी साली रुकमा साली मायादार, ताम पीटो पीटो बिजुली झम, लस्का कमर, सहित गीतों पर कार्यक्रम पेश किए। कैलाश कुमार, चंद्र प्रकाश ओ गंगा भगवती गंगा आई रैछै बागेश्वर सहित अन्य गीतों की प्रस्तुति दी। केवी मिर्थी,राजकीय महाविद्यालय नारायणनगर,राजकीय पॉलेक्टेनिक डीडीहाट,डायट,प्राथमिक विद्यालय नारायणनगर सहित अन्य स्कूलों के बच्चों ने झोड़ा-चांचरी का शानदार प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का संचालन संजू पंत ने किया। इस दौरान दिवाकर पांगती,पुष्कर पांगती,नरेंद्र टोलिया,मोहन राम सहित अन्य कमेटी सदस्य मौजूद रहे।

शेयर करें..