झील में गिरी कार, 4 लोग लापता

उत्तरकाशी। चिन्यालीसौड़-स्यांसू पुल मोटर मार्ग से एक आल्टो कार के टिहरी झील में समा जाने की खबर है। घटना देर रात की है। बताया जा रहरा है कि कार में उस वक्त स्यांसू गांव के प्रधान के अलावा तीन लोग सवार थे।

रात को ही पुलिस व एसडीआरएफ को घटना की सूचना दी गई और सर्च आपरेशन शुरू कर दिया गया। कार की नंबर प्लेट और बोनट का टुकड़ा सड़क के किनारे पड़ा मिला है। जबकि टिहरी झील से लगता पैराफिट टूटा हुआ पाया गया है।

उत्तरकाशी के जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल ने घटना की पुष्टि की है। मिली जानकारी के अनुसार चिन्यालीसौड़ के बल्डोगी के अंतर्गत स्यांसू पुल के निकट दुर्घटनाग्रस्त हुई कार में प्रधान के अलावा तीन व्यक्तियों के सवार होने का पता चला है।


Exit mobile version