06/07/2024
झांकर सैम मंदिर की धर्मशाला पर गिरा पेड़, बड़ा हादसा टला
अल्मोड़ा। धौलादेवी विकासखंड अंतर्गत झांकर सैम मंदिर की धर्मशाला के ऊपर शनिवार को एक विशाल वृक्ष गिर गया। जिससे धर्मशाला क्षतिग्रस्त हो गई। गनीमत रही कि वृक्ष गिरने से जानमाल का नुकसान नहीं हुआ। मंदिर समिति के अध्यक्ष देवी पांडे ने बताया कि पेड़ गिरने से मंदिर की धर्मशाला को काफी नुकसान पहुंचा है, उन्होंने कहा कि भारी वर्षा के कारण यह हादसा हुआ। उन्होंने बताया क्षतिग्रस्त छत का निर्माण अभी हाल में ही किया गया था, जिससे पुराने मंदिर को सुरक्षा प्रदान की जा रही थी।