झंडा मेले पर प्रशासन से समन्वय बनाएगी मेला समिति

देहरादून। दून के ऐतिहासिक श्री झंडे जी मेले की तैयारियों को लेकर मेला समिति व जिले के प्रशासनिक अधिकारियों संग शनिवार को बैठक की गई। जिसमें यातायात व्यवस्था, संगतों के ठहरने व अन्य व्यवस्थाओं के रोडमैप पर चर्चा की गई। श्री दरबार साहिब के सज्जादानशीन श्रीमहंत देवेन्द्र दास महाराज ने मेले की तैयारियों को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। सिटी मजिस्ट्रेट कुश्म चौहान, शहर कोतवाल विद्याभूषण नेगी, वरिष्ठ उपनिरीक्षक शहर कोतवाली प्रमोद शाह, खुड़बुड़ा पुलिस चौकी प्रभारी पंकज कुमार समेत समिति सदस्यों ने इस बैठक में मेला समिति द्वारा तय की गई मेले की तिथियों के अनुरुप व्यवस्थाएं बनाने पर मंत्रणा की। श्रीझंडा जी मेला आयोजन समिति व्यवस्थापक केसी जुयाल ने ट्रैफिक व्यवस्था, संगतों के वाहनों की पार्किंग, सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था, मेला स्थल पर पुलिस थाने का संचालन, मेला अस्पताल, एम्बुलेंस व्यवस्था, दरबार साहिब में प्रवेश, निकासी, वन वे व्यवस्था पर प्रशासन से सहयोग मांगा। उन्होने बताया कि आयोजन से जुड़ी 50 समितियां अपना कार्य निभा रही हैं। उल्लेखनीय है कि श्री गुरु राम राय महाराज की जयंती पर हर साल श्री दरबार साहिब में श्री झंडे जी मेले का आयोजन किया जाता है। श्री गुरु राम राय महाराज का जन्म पंजाब के कीरतपुर में वर्ष 1646 में होली के पांचवे दिन चैत्रवदी पंचमी पर हुआ था। तब से हर साल संगतों द्वारा दून में होली के पांचवे दिन झंडा जी मेला आयोजित किया जाता है। इस अवसर पर मेला आयोजन समिति के डीपी, जसोला, सतीश पुरोहित, राजेन्द्र ध्यानी, नंद सिंह गुसाईं, अनूप नेगी, शैलेश चंद, सचिन शर्मा आदि ने भी बैठक मे प्रतिभाग किया।


शेयर करें