02/06/2024
झमाझम बारिश से मिली उमस भरी गर्मी से राहत
कपकोट व दुग नाकुरी क्षेत्र में आधा घंटा झमाझम बारिश
बागेश्वर(आरएनएस)। कपकोट तथा दुग-नाकुरी तहसील क्षेत्र में आधा घंटा तक झमाझम बारिश हुई। इस दौरान हल्की ओलावृष्टति भी हुई है। बारिश से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिल गई है। जिला मुख्यालय समेत गरुड़ आदि क्षेत्र में बारिश नहीं होने से उमस बनी हुई है। जिले में रविवार को मौसम साफ था। अपराह्न चार बजे से आसमान में काले बादल घिर आए। पांच बजे बाद कपकोट तथा दुग-नाकुरी तहसील में झमाझम बारिश हुई। इस दौरान हल्की ओलावृष्टि भी हुई। बारिश व ओलों से लोगों को उमसभरी गर्मी से राहत मिल गई। सब्जी उत्पादन से लेकर धान बुवाई के लिए बारिश बेहतर बताई जा रही है। जिला मुख्यालय में बारिश नहीं होने से लोग गर्मी से बेहाल रहे।