20/03/2021
झाड़ियों में रखी 10 पेटी अंग्रेजी शराब पकड़ी
ऋषिकेश। कोतवाली पुलिस ने झाड़ियों में छिपाकर रखी गई 10 पेटी अंग्रेजी शराब पकड़ी है। मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया है। उसके खिलाफ संबंधित धारा में केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस के मुताबिक शनिवार को वीरभद्र क्षेत्र में एक ग्लास फैक्टरी के आसपास शराब तस्करी की शिकायत मिली। हरकत में आयी पुलिस ने मौके पर दबिश दी। यहां मार्ग किनारे झाडिय़ों में छिपाकर रखी गई शराब कब्जे में ली। पुलिस ने बताया कि छानबीन करने पर मौके से एक संदिग्ध युवक को पकड़ा। उसकी पहचान रीनू कुमार उर्फ रिंकू पुत्र छत्रपाल सिंह निवासी ग्राम नवादा थाना हल्दौर, जिला बिजनौर (यूपी) हाल निवास जेजे ग्लास के सामने हनुमान मंदिर गुमानीवाला, ऋषिकेश के रूप में हुई है। संबंधित धारा में केस दर्ज कर युवक को कोर्ट में पेश किया जाएगा।