झांसा देकर खाते से 40हजार उड़ाये

रुद्रपुर। परिचित बताकर कॉलर ने एक व्यक्ति को झांसा देकर उसकी खाते से चालीस हजार रुपये की नगदी निकाल ली। भनक लगते ही पीडि़त ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। जिस पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। रेशमबाड़ी निवासी सर्वेश कुमार ने बताया कि तीन मई 2020 की शाम को सात बजे एक अज्ञात व्यक्ति का कॉल आया और कॉलर ने परिचित होने की बात कही और पैसे की मांग करने लगा। आरोप है कि परिचित को पहचानने की उसने काफी कोशिश की, लेकिन कॉलर उसे झांसा देता रहा और अचानक मोबाइल पर एक लिंक खोलकर पहचान करने की बात कही। जैसे ही उसने लिंक खोला ही था कि उसके कुछ ही देर बार चार मैसेज आए। जिसे देखकर शिकायतकर्ता हैरान रह गया और उसके खाते से चालीस हजार रुपये की रकम निकाल दी गई है। जिसकी भनक लगते ही पीडि़त ने मामले की तहरीर कोतवाली पुलिस को दी थी। साइबर सेल की जांच रिपोर्ट के बाद पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।