बैजनाथ झील में नौकायन कराए जाने को मजबूत रणनीति से हो रहा कार्य : डीएम

बागेश्वर। जिलाधिकारी विनीत कुमार ने बताया कि बैजनाथ झील में नौकायन कराए जाने के लिए मजबूत रणनीति के तहत कार्य हो रहा है। इसमें ओपन रूफ रेस्टोरेंट एवं ओपन एमपी थिएटर जैसी गतिविधियां संचालित की जाएंगी। इसके लिए कार्यदायी संस्था ग्रामीण निर्माण विभाग को 67 लाख रुपये हस्तांतरित किए गए हैं। जल्द ही पर्यटकों को इसका लाभ मिलेगा। सोमवार को डीएम ने कलक्ट्रेट में आयोजित जिला साहसिक खेल प्रबंधन समिति की बैठक में कहा कि झील की क्षमता के अनुरूप चार व्यक्तियों की क्षमता वालीं छह नावें होंगी। उन्होंने प्रबंधन समिति के सदस्यों को फर्म द्वारा कुल मानक संसाधन क्षमता का 50 प्रतिशत रोजगार स्थानीय स्तर के व्यक्तियों को अनिवार्य रूप से दिलाने और स्थानीय लोकल फर्म को बोटिंग के लिए किए जाने वाले टेंडर प्रक्रिया में प्राथमिकता देने के निर्देश दिए। उन्होंने नौकायन के लिए चयनित फर्म से आपात परिस्थिति के लिए एक रेस्क्यू वाहन एवं फस्ट एड की व्यवस्था करने को कहा। उन्होंने कहा कि 15 जून से 30 सितंबर तक मानसून अवधि के दौरान झील में नौकायन नहीं होगा और बोटिंग के लिए आने वाली फर्म के पास संबंधित सभी प्रमाण पत्रों का होना अनिवार्य है। फर्म की ओर से प्रबन्धन समिति के निर्देशों का पालन न किये जाने अथवा अनियमितता एवं मानकों का पालन न होने की स्थिति में फर्म पर आर्थिक दण्ड के साथ-साथ टेंडर को निरस्तीकरण की कार्रवाई की जाए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डीडी पंत, प्रभागीय वनाधिकारी बीएस शाही, उप जिलाधिकारी गरुड़ जयवर्द्धन शर्मा, जिला पर्यटन अधिकारी कीर्ति आर्या, ईई सिंचाई एके जोन, ग्रामीण निर्माण विभाग रमेश चंद्रा मौजूद रहे।


शेयर करें