झाल में मिला युवक का शव, हत्या की आशंका
रुड़की। रुड़की के आसफनगर झाल से पुलिस ने एक 18 वर्षीय युवक का शव बरामद किया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। दोस्तों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। पुलिस के अनुसार शहबान (18 ) निवासी गुलाबनगर एक जनवरी को शाम के वक्त अपने दोस्तों के साथ घर से बाहर गया था। लेकिन देर रात तक भी शहबान घर वापस नहीं लौटा। परिजनों ने फोन पर संपर्क करने का प्रयास किया, लेकिन शहबान से परिजनों का संपर्क नहीं हो पाया। परिजनों को शहबान के साथ अनहोनी होने की आशंका थी। गुरुवार दोपहर परिजनों को आसफनगर झाल पर शव मिलने की सूचना मिली। पुलिस के साथ परिजन आसफनगर झाल पर पहुंचे। जहां पुलिस ने शव को लोगों की मदद से झाल से बाहर निकाला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। रिश्तेदारों को जब सूचना मिली कि शहबान का शव बरामद हो गया है तो वह पोस्टमार्टम हाउस पहुंचने शुरू हो गए। सिविल लाइंस इंस्पेक्टर देवेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि परिजनों की ओर से शहबान के दोस्तों पर हत्या का शक जताया गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने शिकायत पर जांच शुरू कर दी है।