जीवन में लक्ष्य का निर्धारण कर सफलता प्राप्त करें बच्चे : प्रेमा बिष्ट

अल्मोड़ा। विकासखंड लमगड़ा के ब्लॉक संसाधन केंद्र जलना में आयोजित ‘सपनों की उड़ान’ कार्यक्रम में बच्चों के बीच विविध ज्ञानवर्धक और मनोरंजक गतिविधियों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में लमगड़ा विकासखंड के विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं, अभिभावकों एवं स्कूल प्रबंधन समिति के प्रतिभागियों ने भाग लिया। आयोजन के दौरान जलना संकुल की ललिता देवी ने नींबू चम्मच दौड़ में, लमगड़ा संकुल की गीता देवी ने कुर्सी दौड़ में, संकुल फूटा के गोविंद सिंह बोरा ने लोक वाद्य यंत्र वादन में, संकुल पौधार के राजकीय प्राथमिक स्कूल पलना ने नाटक प्रतियोगिता में, तथा पौधार संकुल के प्राथमिक विद्यालय छाना ढौरा की एसएमसी सदस्य बीना देवी एवं रोशनी आर्या ने रैंप वॉक में प्रथम स्थान प्राप्त किया। शैक्षिक स्टाल प्रतियोगिता में चाय खान संकुल के लमकोट प्राथमिक स्कूल ने बाजी मारी। उत्कृष्ट एसएमसी का प्रथम पुरस्कार राजकीय प्राथमिक विद्यालय पलना को मिला। कार्यक्रम का संचालन कुंदन सिंह ने किया। इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी प्रेमा बिष्ट ने बच्चों को जीवन में प्रगति करने हेतु लक्ष्य निर्धारण की आवश्यकता पर बल दिया और सफलता प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने अभिभावकों और स्कूल प्रबंधन समिति के सदस्यों का विभिन्न प्रतियोगिताओं में सक्रिय भागीदारी के लिए आभार व्यक्त किया एवं विजेताओं को पुरस्कृत किया। इस आयोजन में ब्लॉक समन्वयक राजेंद्र सिंह मनराल, एमडीएम प्रभारी संजय जोशी, संकुल समन्वयक प्रभारी ज्योति पंत, डूंगर राम, दिगपाल राम, राजेंद्र गिरी गोस्वामी, डॉ. महेंद्र सिंह मिराल, गिरधारी सिंह बिष्ट, नमिता वर्मा, मीना शर्मा, अल्पना जोशी, दीप पंत, दीवान सिंह कोश्यारी, मीनाक्षी पांगती, सुनील रावत, राजेश बजेठा, योगिता पांगती आदि ने सराहनीय सहयोग दिया।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version