20/02/2024
दूध के पैसे मांगने पर की गई मारपीट
रुड़की(आरएनएस)। उधार दिए गए दूध के पैसे मांगने पर एक युवक के साथ जमकर मारपीट की गई। आरोप है कि उसे जान से मारने की धमकी भी दी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है। कोतवाली क्षेत्र के गांव मुंडलाना निवासी दिलशाद ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसका भाई इरशाद दूध का व्यापार करता है। अधिकतर लोग उसे महीने में ही भुगतान करते हैं। पीड़ित का कहना है कि गांव के ही एक युवक को उसका भाई इरशाद लगातार दूध की आपूर्ति कर रहा था। लेकिन वह उसे पैसे नहीं दे रहे थे। पीड़ित का आरोप है कि चौदह फरवरी को उसका भाई इरशाद आरोपियों के घर अपने उधार के पैसे मांगने गया तो आरोपियों ने उसे पैसे देने से इनकार कर दिया।