जौनसार में मूसलाधार बारिश से भारी तबाही, अमलावा के रौद्र रूप से भारी नुकसान

विकासनगर। जौनसार में रविवार रात हुई मूसलाधार बारिश ने भारी तबाही मचाई है। साहिया में अमलावा नदी ने उफान पर आने के दौरान मकान को चपेट में ले लिया। देखते-देखते ही मकान जमींदोज हो गया। गमीनत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई। ग्रामीणों ने मकान में रह रहे लोगों को सकुशल बाहर निकाला, लेकिन घर का सारा सामान नदी अपने साथ बहा ले गई। वहीं, नदी के किनारे कई गौशाला भी बह गईं। खौफजदा लोग अनहोनी की आशंका से रात भर जागते रहे।अमलावा नदी और सरला खड्ड पर बनी एक दर्जन से अधिक पुलिया बहने से कई गांवों का संपर्क साहिया बाजार से कट चुका है। वहीं साहिया मंडी को जोड़ने वाला पुल धंस चुका है। जबकि लोहे के पुलस का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है। इसके साथ ही बिजली के पोल बह गए, तारें नदी में झूल रही हैं। रविवार देर रात साहिया में भारी बारिश का तांडव देखने को मिला। बारिश के चलते कई हेक्टेयर कृषि भूमि और खड़ी फसल तबाह हो गई। साहिया बाजार के बीचों बीच बहने वाली अमलावा नदी भी अपने रौद्र रूप में आ गई। नदी के तेज बहाव की चपेट में आने से एक मकान ध्वस्त हो गया। किसी तरह से मकान में रह रहे लोगों ने अपनी जान बचाई। मकान के बह जाने के बाद पीड़ित परिवार बेघर हो गया है। भवन स्वामी रोहित राय ने बताया कि देर रात भारी बारिश के चलते अमलावा नदी का जलस्तर बढ़ गया। नदी का बहाव मकानों की ओर मुड़ गया था। वो मकान से थोड़े बहुत कपड़े और बिस्तर ही निकाल पाए। ग्रामीणों की मदद से उन्हें बचाया गया। उनकी आंखों के सामने ही मकान अमलावा नदी में समा गया। पीड़ित ने प्रशासन से सहायता की गुहार लगाई है। जामुआ में कुंवर सिंह का मकान मलबे से दब गया। इसके साथ ही बलवीर राय, अर्जुन तोमर, सतीश चौधरी, कपिल राय, महेंद्र, मुकेश जैन, मेहंदी राय, सरदार सिंह चौहान, विक्की राय, सुनील, जालम, अमर सिंह, कुंवर सिंह, गंगा सिंह के आवासीय भवनों में दरारें आ गई हैं, जिससे उनके ध्वस्त होने का खतरा पैदा हो गया है। लोगों ने अपने घरों को छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर शरण ली हुई है। अमलावा नदी के तेज उफान और बहाव को देखते हुए प्रशासन ने रात में ही नदी किनारे के आवासीय भवन खाली कराकर लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पर पहुंचा दिया था। उद्पाल्टा के पूर्व प्रधान सतपाल राय ने बताया कि 3 घंटे तक लगातार बारिश हुई। जिससे नदी का बहाव साहिया छानी की ओर मुड़ गया। बारिश से इलाके में भारी नुकसान हुआ है।