जौनसार बावर में विदेशी पर्यटकों के प्रतिबंध को हटाने की मांग

विकासनगर। भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष ने प्राकृतिक सुंदरता से लबरेज जौनसार बावर क्षेत्र में विदेशी पर्यटकों के आगमन पर प्रतिबंध को हटाने की मांग की है। मामले में उन्होंने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात कर कार्रवाही का अनुरोध किया है। रविवार को दिल्ली से लौटे पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष रामशरण नौटियाल ने बताया कि मात्र छावनी क्षेत्र चकराता के कारण 1135 वर्ग किलोमीटर में फैले समूचे जौनसार बावर क्षेत्र को विदेशी पर्यटकों के लिये प्रतिबंधित किया गया है। इससे जहां क्षेत्र पर्यटन के रूप में विकसित नहीं हो पा रहा है। वहीं, क्षेत्र वासियों को रोजगार के अवसर भी नहीं मिल पा रहे हैं। बताया कि उन्होंने मामले में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा है। जिसमें जौनसार बावर क्षेत्र में त्रुटिपुर्ण सैन्य आदेशों को निरस्त कराने की मांग की गई है। बताया कि रक्षामंत्री ने भी उनकी मांग पर हर संभव कार्रवाही का भरोसा दिलाया है। जिसके लिए उनका सम्पूर्ण जौनसार बावर क्षेत्रवासियों की ओर से आभार भी व्यक्त किया गया।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version