जौनसार बावर क्षेत्र में छोटी गाड़ियों में ओवर लोडिंग जारी

विकासनगर। कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप के बीच भी जौनसार बावर क्षेत्र के विभिन्न रूटों पर चलने वाली छोटी गाड़ियों में ओवर लोडिंग जारी है। सरकारी गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाते हुए खुलेआम छोटी गाडिय़ों में दर्जनभर सवारियां बैठाई जा रही हैं। बावजूद, परिवहन निगम सहित स्थानीय प्रशासन भी इस ओर आंखें मूंदे हुए है। प्रदेश सरकार ने कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए यात्री गाडिय़ों में पचास प्रतिशत सवारियों के आवागमन को अनुमति दी है। लेकिन, जौनसार बावर क्षेत्र में सरकार के इन आदेशों का पालन दूर- दूर तक दिखाई नहीं दे रहा है। स्थिति यह है कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप के बीच भी छोटी गाडिय़ों में ओवरलोडिंग का खेल चल रहा है। पांच से सात सीटर गाडिय़ों में 12 से 20-20 लोगों को बैठाया जा रहा है। इतना ही नहीं, रविवार को कोविड- कर्फ्यू के बीच भी चकराता क्षेत्र के विभिन्न रूटों पर चलने वाली यूटिलीटी और पिक-अप गाडिय़ों में ओवरलोडिंग दिखाई दी। स्थानीय जनप्रतिनिधि सरदार सिंह, महेन्द्र सिंह, शमशेर सिंह आदि ने बताया कि गाड़ी चालकों के साथ स्थानीय लोग भी कोरोना संक्रमण के प्रति लापरवाही बरत रहे हैं। संक्रमण के बढ़ते प्रकोप के बीच भी लोग सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं कर रहे हैं। यदि, ऐसे में संक्रमण फैलता है, तो अधिकांश लोग इसकी चपेट में आ सकते हैं। उन्होंने तहसील प्रशासन से मामले में सख्ती से कार्रवाही की मांग की है। उधर, संपर्क करने पर तहसीलदार चकराता पूरण सिंह तोमर ने बताया कि कोविड-19 के नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाही के लिए थाना पुलिस को निर्देशित किया जाएगा।