100 वर्षीय स्वतंत्रता संग्राम सेनानी का पूछा हाल चाल

देहरादून(आरएनएस)।  संयुक्त नागरिक संगठन के पदाधिकारियों ने गुरुवार को दून अस्पताल के यूरोलॉजी विभाग में गहन चिकित्सा के लिए भर्ती उत्तरकाशी के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी चंद्रिका लाल के स्वास्थ्य का हाल चाल लिया। 100 वर्षीय स्वतंत्रता संग्राम सेनानी चंद्रिका लाल के बेहतर इलाज के लिए सरकार से मदद की अपील की। संगठन सचिव प्रदीप कुकरेती ने कहा कि आजादी के योद्धाओं को जीवंत देखना और इनसे देशप्रेम की प्रेरणा लेना सभी का सौभाग्य है। देश के लिए दिए गए इनके बलिदानों की प्रतिपूर्ति हम कभी भी नहीं कर सकते। जिंदगी के अंतिम पड़ाव की ओर अग्रसर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी चन्द्रिका लाल दून की सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने मुलाकात की। इस दौरान सेनानी के परिजनों ने कहा राज्य सरकार के किसी भी प्रतिनिधि का उनकी कुशलक्षेम ना लेना दुखद है। उनसे मिलने वालों में मुख्यतः स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिवारों के शक्ति प्रसाद डिमरी, मुकेश नारायण शर्मा, महिपाल सिंह रावत, शंशाक गुप्ता, अवधेश पंत, दिनेश भंडारी, राजकुमार अग्रवाल, चिरंजीव राही, हरिमोहन जुआंठा, उषा जुवांठा, विजयपाल तगानी, सुशील त्यागी आदि थे।


Exit mobile version