जौलजीबी में गोरी नदी के किनारे सुरक्षा दीवार लगाने की मांग

पिथौरागढ़। जौलजीबी के ग्रामीणों ने गोरी नदी के किनारे बाढ़ सुरक्षा के लिए कोई उपाय नहीं होने पर नाराजगी जताई है। उन्होंने जिलाधिकारी को पत्र देकर बांध सुरक्षा योजना के तहत सुरक्षा दीवार निर्माण की मांग की है।
रविवार को धारचूला की सामाजिक कार्यकर्ता शकुंतला दताल ने बताया कि जौलजीबी के समीप गोरी नदी में अनुमोदित सुरक्षा दीवार का प्रस्ताव देहरादून में लंबित पड़ा है। गोरी नदी किनारे बसे 300 परिवार खतरे की जद में हैं। वर्षाकाल में आपदा व नदी का जलस्तर बढ़ने से बडी जनहानि हो सकती है। धारचूला में काली नदी के किनारे सुरक्षा दीवार बनाने का काम काफी तेजी से चल रहा है। लेकिन जौलजीबी में आपदा के खतरे को रोकने को गंभीरता नहीं दिखाई जा रही। इस दौरान गायत्री देवी, भागीरथी देवी, दीप्ति दताल, सुरमा देवी, मानती दताल, सनम देवी, विमला देवी,कलावती देवी, भरोसी देवी, खिमली देवी मौजूद रहे।