जसपुर में काकोरी कांड के शहीदों को याद कर दी श्रद्धांजलि

काशीपुर(आरएनएस)।   शहीद यादगार कमेटी ने काकोरी कांड के शहीदों को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। रविवार को कलियावाला मोड़ के शहीद गेट पर किसान यूनियन, इंकलाबी मजदूर केंद्र, क्रांतिकारी लोक अधिकार संगठन, प्रगतिशील महिला एकता केंद्र, प्रगतिशील भोजन माता संगठन काकोरी कांड के शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए सभा की। वक्ताओं ने कहा कि काकोरी कांड के शहीदों ने हिंदू मुस्लिम एकता का संदेश दिया। रामप्रसाद बिस्मिल, अशफाक उल्ला खान ने अपनी शहादत से पहले हिदू मुस्लिम एकता की बात की थी। भोजनमाता, आंगनबाड़ी, आशा वर्कर से तय न्यूनतम वेतन से भी कम पर काम कराने की निंदा की। उन्होंने पूंजीपतियों के इस राज को काले अंग्रेजों का राज कहा और शहीदों से प्रेरणा लेते हुए संघर्ष करने का संकल्प लिया। संचालन शाहिस्ता ने किया। यहां भारत सिंह, संजय सिंह, पदम, पंकज, प्रेम सहोता, शीतल सिंह, सरजीत सिंह, किरण, कुसुम लता, विमला, उर्मिला देवी, सुनीता, विमलेश, ममता आदि रहे।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version