जसपुर में सड़क निर्माण में धांधली पर भड़के ग्रामीण

काशीपुर। बीएसवी इंटर कॉलेज से अहमदनगर होते हुए अमियावाला तक बन रही सड़क की गुणवत्ता को लेकर ग्रामीणों ने हंगामा कर दिया। विधायक, एसडीएम के कहने के बाद विभागीय कर्मियों ने आगे से काम शुरू किया। पिछले साल विधायक ने देहरादून जाकर सीएम पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर जसपुर क्षेत्र की जर्जर सड़कों की सूची सौंपी थी। सीएम ने साढ़े तीन किमी सड़क मार्ग का निर्माण कराने की स्वीकृति दी थी। सड़क का निर्माण माह के आखिर तक होना है। मंगलवार को सड़क निर्माण के दौरान मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने सड़क की मोटाई बढ़ाने की बात कहते हुए हंगामा शुरू कर दिया। उन्होंने जेई से काम की गुणवत्ता बनाने को कहा। साथ ही विधायक आदेश चौहान एवं एसडीएम सीमा विश्वकर्मा को सूचना देकर कार्रवाई की मांग की। एसडीएम ने कानूनगो को भेजकर जांच कराई। मामले में अफसरों के ग्रामीणों को बेहतर सड़क निर्माण का आश्वासन देने पर वह माने। एई अरूण कुमार ने बताया कि अफसरों को बेहतर सड़क बनाने के निर्देश दिए है। यहां सुरजीत ढिल्लो, धनजीत सिंह, गुरजिंदर सिंह, जसवीर सिंह, अमनदीप सिंह, गुरमेल सिंह, यशपाल सिंह चौहान, धर्मवीर सिंह रहे।


Exit mobile version