जसपुर में अवैध पैथोलॉजी लैब और क्लीनिक सील

काशीपुर(आरएनएस)। स्वास्थ्य मंत्री और सीएमओ के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग एवं प्रशासन की संयुक्त टीम ने मंगलवार को अपंजीकृत पैथोलॉजी लैब और क्लीनिकों के खिलाफ अभियान चलाया। यहां धर्मपुर चौकी के पास अवैध रूप से चल रही आदर्श पैथोलॉजी लैब एवं एक अपंजीकृत क्लीनिक को सील कर दिया। प्रभारी सीएमएस डॉ.धीरेंद्र गहलोत ने बताया कि लैब एवं क्लीनिक स्वामी कोई पंजीकृत कागजात नहीं दिखा पाए। यहां डॉ. आंशु सिघंल, प्रभारी तहसीलदार बीसी आर्य, कानूनगो धनेश शर्मा रहे।


Exit mobile version