जसपुर में एटीएम तोड़ता चोर दबोचा

काशीपुर। एटीएम तोड़ने का प्रयास कर रहे चोर को पुलिस ने दबोच लिया। जिसे कोर्ट से न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। ठाकुरद्वारा बस स्टैंड पर संत निरंकारी भवन के पास हिताची कंपनी का एटीएम स्थापित है। शुक्रवार रात करीब 11 बजे एक युवक ने एटीएम का शटर गिराकर बंद कर दिया और एटीएम का कैश बॉक्स तोड़ने लगा। एटीएम के अंदर से आवाज आने पर वहां से गुजर रहे एक युवक ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने एटीएम का शटर उठाकर एटीएम चोर को दबोच लिया। पुलिस ने उसके पास से एटीएम खोलने का कटर, आरी, ब्लेड और अन्य उपकरण बरामद किए। आरोपी ने पूछताछ में अपना नाम मेहर आलम अंसारी निवासी कासमपुर गढ़ी, थाना अफजलगढ़ जिला बिजनौर बताया। एसएसआई एनके बचकोटी ने कहा आरोपी को जेल भेज दिया है।


Exit mobile version