जापान ने नोवावैक्स वैक्सीन को दी मंजूरी

टोक्यो। जापान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने 18 वर्ष और उससे अधिक उम्र के लोगों के लिए अमेरिकी दवा कंपनी द्वारा विकसित नोवावैक्स वैक्सीन के इस्तेमाल को औपचारिक रूप से मंजूरी दे दी। रिपोर्ट के अनुसार, नोवावैक्स वैक्सीन फाइजर और मॉडर्न वैक्सीन की तुलना में पहली प्रोटीन-आधारित वैक्सीन होगी और यह जापान में मंजूरी हासिल करने वाली चौथी कोविड-19 वैक्सीन है। जापान के सार्वजनिक प्रसारक एनएचके के अनुसार, प्रोटीन आधारित वैक्सीन उन लोगों की मदद करेगा, जिन्होंने अभी तक टीकाकरण नहीं कराया है और उन्हें दुष्परिणाम होने की चिंता है।