जनता ने बदलाव का मन बना लिया: प्रीतम

रुड़की।  नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि पांच साल पहले जो डबल इंजन का नारा दिया था वह खोखला साबित हुआ। प्रदेश में बदलाव का समय आ गया है। उन्होंने कहा कि सरकार में आने पर कांग्रेस पुरानी पेंशन बहाल करेगी। बीटी गंज में कांग्रेस प्रत्याशी यशपाल राणा के मुख्य चुनाव कार्यालय के उदघाटन अवसर पर प्रीतम सिंह ने भाजपा पर जुबानी हमला किया। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा रोजगार देने में विफल रही। पूरे देश में बेरोजगारी दर में उत्तराखंड पहले नंबर पर है। युवा अगर रोजगार मांगता है तो सत्ता में बैठे लोग लाठी बरसाते हैं। जनता ने मन बना लिया है और कांग्रेस सत्ता में आ रही है। महंगाई रोकने में सरकार नाकाम रही। कांग्रेस प्रदेश सह प्रभारी दीपिका पांडे ने कहा कि जनता की आवाज पर पार्टी ने यशपाल राणा को उम्मीदवार बनाकर लोगों के बीच भेजा है। अब लोगों की जिम्मेदारी बनती है कि उन्हें भारी मतों से जीता कर विधानसभा में भेजें। प्रत्याशी यशपाल राणा ने कहा कि वह भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं। विरोधी खेमे के लोग उनके बारे में अफवाह फैलाने की नाकाम कोशिश कर रहे हैं।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version