जनता के सुझावों से घोषणा पत्र तैयार करेगी भाजपा

अल्मोड़ा। आगामी लोक सभा चुनाव की रणनीति में धार देने के लिए बीजेपी अपने घोषणा पत्र के लिए आम जनता से सुझाव मांगने जा रही है। भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष कैलाश शर्मा ने एक होटल में आयोजित पत्रकार वार्ता करते हुए कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के 2047 में विकसित भारत के सपने को साकार करने के लिए घोषणा पत्र तैयार किया जायेगा। सुझाव पेटियों के माध्यम से समाज के विभिन्न क्षेत्रों में काम करने वाले महत्वपूर्ण लोगों से सुझाव लिए जाएंगे। इसके बाद 2047 विकसित भारत को देखते हुए बीजेपी का घोषणा पत्र बनाया जाएगा उन्होंने कहा कि जनसंपर्क डिजिटल घर-घर जनसंपर्क पंचायत प्रकोष्ठ लाभार्थियों से संपर्क नमो ऐप के माध्यम से मिस्ड कॉल सोशल मीडिया के माध्यम से सुझाव पेटी के माध्यम से विकसित भारत संकल्प के साथ घोषणा पत्र बनाया जाएगा इन पर जनता अपने सुझाव देगी। इन सुझावों को भाजपा अपने घोषणा पत्र में शामिल करेगी। पत्रकार वार्ता में भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश बहुगुणा, पूर्व जिलाध्यक्ष गोविंद पिलख्वाल, जिला महामंत्री धर्मेन्द्र बिष्ट, दुग्ध संघ अध्यक्ष गिरीश खोलिया, संजय जोशी, मीडिया प्रभारी राजेन्द्र सिंह बिष्ट आदि शामिल रहे।