जनता के मुद्दों पर आप सड़कों पर प्रदर्शन करेगी

देहरादून(आरएनएस)। आम आदमी पार्टी के प्रदेश कार्यालय में बुधवार को प्रदेश उपाध्यक्ष आजाद अली की अगुवाई में एक बैठक हुई। इसमें पूर्व प्रदेश सचिव नासिर खान ने अध्यक्षता की। सभी ने एकमत एकमत होकर केजरीवाल विचार मंच का गठन किया। प्रदेश में होंने वाले आगामी निकाय चुनावों को लेकर हो रही देरी पर राज्य की बीजेपी सरकार पर आरोप लगाया। विद्युत दरों में अतिरिक्त सुरक्षा शुल्क और स्मार्ट मीटर के नाम पर वसूली पर सड़कों पर उतरने की बात कही गई। प्रदेश उपाध्यक्ष आजाद अली ने कहा की राज्य सरकार निकाय चुनाव को लेकर गंभीर नही है और वह जनता के साथ साथ माननीय न्यायालय को भी गुमराह करने का काम कर रही है। प्रदेश उपाध्यक्ष उमा सिसोदिया, पूर्व प्रदेश प्रवक्ता हेमा भंडारी, ओपी मिश्रा, सुधा पटवाल, नासिर खान, सीपी सिंह, विपिन खन्ना, योगेंदर चौहान, सुदेश सैनी आदि मौजूद रहे।