जनसंख्या नियंत्रण को जन-जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

पौड़ी। विश्व जनसंख्या दिवस पर नेहरू युवा केंद्र द्वारा बेविनार के माध्यम से जन-जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में लोगों को जनसंख्या नियंत्रण की अधिक से अधिक जानकारी देने पर जोर दिया गया। जिला युवा अधिकारी शैलेश भट्ट ने कार्यक्रम के उद्घाटन के अवसर पर पौड़ी, चमोली व रुद्रप्रयाग के स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि जनसंख्या पर समय रहते नियंत्रण नही पाया गया तो शीघ्र ही भारत चीन को पीछे कर सर्वाधिक जनसंख्या वाला देश बन जाएगा। जनसंख्या नियत्रण के लिए जागरूकता कार्यक्रम में युवा अहम भूमिका निभा सकते हैं। स्वयंसेवकों का प्रथम उद्देश्य युवाओं को विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से जागरूक करना है। बताया कि इसके तहत सप्ताह भर विभिन्न कार्यक्रम चलाएं जाएंगे। सामान्य ज्ञान, नारा लेखन, भाषण, वाद-विवाद प्रतियोगिता, निबंध लेखन पेंन्टिग, पोस्टर प्रतियोगिता, वॉल राइटिंग के द्वारा युवाओं को जागरूकता कार्यक्रमों में जोडा जाएगा। कार्यक्रम में प्रत्येक युवा स्वयंसेवक 30 परिवारों को जनसंख्या नियंत्रण की जानकारी देगा और विभिन्न सोशल मीडिया माध्यमों का भी प्रयोग करेगा। इस मौके पर हिमांशु नेगी, वर्षा नेगी, पूजा जुयाल, ज्योति, शालिनी, सुमन, सीमा नौटियाल, वंदना, जितेन्द्र, निशा, सुमित नेगी, प्रीति आदि युवा स्वयंसेवक मौजूद रहे।


Exit mobile version