कांग्रेस ने नगर निगम चुनाव को लेकर किया विचार विमर्श

श्रीनगर गढ़वाल(आरएनएस)। नगर निगम चुनाव को लेकर रविवार को कांग्रेस कार्यालय में नगर कांग्रेस कमेटी श्रीनगर की बैठक हुई। बैठक में नगर निगम चुनाव को लेकर विचार विमर्श किया गया। मौके पर कांग्रेस से मेयर के लिए 16 कार्यकर्ताओं ने दावेदारी की। नगर कांग्रेस अध्यक्ष सूरज घिल्डियाल की अध्यक्षता में आहुत की गयी बैठक में नगर निगम चुनाव को लेकर प्रत्याशियों के लिए आवेदन मांगे गये, जिसमें 16 प्रत्याशियों ने अपने आवेदन दिये। मौके पर नगर कांग्रेस अध्यक्ष सूरज घिल्डियाल ने बताया कि प्रत्याशियों की सूची को हाईकमान तक भेजा जाएगा। हाईकमान के फैसले को ही अंतिम फैसला मानते हुए आगामी कार्रवाई की जाएगी। मौके पर पीसीसी सदस्य बिरेंद्र सिंह नेगी, सुरेंद्र सिंह चौहान, सतीश पटवाल, संजय कुमार, सुधांशु नौडियाल, भूपेंद्र पुण्डीर सहित आदि मौजूद थे।


Exit mobile version