जनपद में 30 सूत्रीय कार्यक्रमों के क्रियान्वयन हेतु रोडमैप तैयार करने को जिलाधिकारी ने ली बैठक

अल्मोड़ा। जिलाधिकारी विनीत तोमर ने जिला कलैक्ट्रेट सभागार में जनपद में 30 सूत्रीय कार्यक्रमों के क्रियान्वयन हेतु रोडमैप तैयार करने एवं योजनाओं के वार्षिक लक्ष्य प्राप्ति हेतु किये जाने वाले कार्यों के सम्बन्ध में विभागों के नोडल अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में जिलाधिकारी ने सभी विभागों के अधिकारियों से उनके विभाग में संचालित योजनाओं की जानकारी ली। उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों से कहा कि उनके विभाग द्वारा जिन भी योजनाओं का निर्माण किया जाता है उन योजनाओं में और क्या संभावनाएं हो सकती है, क्या समस्याएं आ सकती हैं इन बातों को ध्यान में रखते हुए वार्षिक योजना तैयार की जाए और उस लक्ष्य को कैसे प्राप्त किया जाय उसके लिए रणनीति तैयार की जाय। बैठक में जिलाधिकारी ने पर्यटन विभाग व वन विभाग की समीक्षा करते हुए कहा कि हमें जनपद में नये पर्यटक स्थलों को विकसित करने होंगे तथा उन पर्यटक स्थलों में मूलभूत सुविधाओं को ध्यान में रखते हुये वार्षिक योजना बनानी होगी। उन्होंने कहा कि चिन्हित पर्यटक स्थलों की डीपीआर बनाकर शासन को प्रेषित की जाय।
इस दौरान जिलाधिकारी ने जिला विकास विभाग, लोक निर्माण विभाग, पीएमजीएसवाई, डीआरडीए विभाग, युवा कल्याण, राजस्व विभाग सहित अन्य विभागों द्वारा 30 सूत्रीय कार्यक्रम के अन्तर्गत वार्षिक लक्ष्यों की प्राप्त करने हेतु कार्य योजना बनाने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि वार्षिक योजना बनाते समय समयबद्धता का विशेष ध्यान रखा जाय। उन्होंने कहा कि वार्षिक योजना बनाते समय जो समस्याएं आ रही है उसके निदान पर कार्य किया जाय। उन्होंने निर्देश दिये कि समय-समय पर सरकार जनता के द्वार की परिकल्पना के अन्तर्गत विभागीय अधिकारियों द्वारा जनपद के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण किया जाता है इन भ्रमण कार्यक्रमों के दौरान क्षेत्र की जन समस्याओं पर विशेष ध्यान दिया जाए तथा यह भी ध्यान दिया जाए कि क्षेत्र में किस प्रकार की मूलभूत सुविधाओं की अति आवश्यकता है। इस बैठक में अपर जिलाधिकारी सीएस मर्तोलिया, परियोजना निदेशक पुष्पेंद्र सिंह, अर्थ एवं संख्याधिकारी रेनू भण्डारी सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version