जानिए क्यों हो रही है आजकल बिजली की कटौती

पावर ट्रांसमिशन कारपोरेशन लिमिटेड (पिटकुल) ने शनिवार को 132/33 केवी उपकेंन्द्रो में मरम्मत का काम शुरू किया है। इस कारण दिनभर आपके जिले की बिजली गुल रही। बिजली नहीं होने से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। कार्यालयों में काम करने आए लोगों को निराश होकर लौटना पड़ा। ग्रामीण क्षेत्रों में निर्माण कर रहे लोगों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा। दीपावली को सभी लोगों के रोशन रहे इसके लिए ऊर्जा निगम और पिटकुल ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। ऊर्जा निगम जहां लाइनों की मरम्मत का काम कर रही है वहीं पिटकुल ने उपकेंद्रों में काम शुरू किया है। इसके चलते पूरे जिले में शनिवार का सुबह दस बजे से बिजली गुल रही। बिजली के अभाव में सभी जिले के सीएससी सेंटर ठप रहे। ग्रामीण क्षेत्र से जिला मुख्यालय आए लोगों के काम नहीं हो पाए। कई बैंको में लेनदेन तक नहीं हो पाया। तहसील तथा पूर्ति कार्यालय आए लोग निराश लौटे। ऑनलाइन काम नहीं के बराबर हो पाया। इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में इन दिनों कई लोग मकान निर्माण कर रहे हैं। बिजली के अभाव उनके टाइल्स आदि नहीं लग पाए। लेंटर के लोहा काटने आए मजदूर वापस लौट गए। भवन स्वामियों को फिरी की मजदूरी देनी पड़ी। लोगों ने विभाग से सात से आठ घंटे बिजली कटौती नहीं करने की मांग की है। इधर ऊर्जा निगम के ई ई भाष्कर पांडेय ने बताया कि उपककेंद्र में मरम्मत कार्य होने से बिजली पांच बजे तक गुल रही। इसकी सूचना सभी उपभोक्ताओं को पहले से दी गई थी।


Exit mobile version