जनहित की योजनाओं को जिला योजनाओं में सम्मलित करवाने की मांग की
नई टिहरी(आरएनएस)। भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश नौटियाल ने शुक्रवार को डीएम मयूर दीक्षित को पत्र प्रेषित कर जनहित की योजनाओं को जिला योजनाओं में सम्मलित करवाने की मांग की। पत्र के माध्यम से डीएम से मांग कर अवगत कराया कि जनपद के विभिन्न विकासखंडों की योजनाओं में ग्राम नंद गांव में पेयजल आपूर्ति टैंक व पाइप लाइन निर्माण को पेयजल निगम घनसाली को 20 लाख स्वीकृत करने, ग्राम पंचायत जसपूर थौलधार के पनियार खाला जल स्रोत मरम्मत के लिए चार लाख, स्यांसू रतवाड़ी नकोट खोली मोटर मार्ग के किमी पर क्षतिग्रस्त सुरक्षा दीवार निर्माण को लोनिवि चंबा को 10 लाख, चौराखेत नगेड़ मोटर मार्ग के धंसाव व पानी के टैंक के सुरक्षा दीवार निर्माण को 5 लाख लोनिवि चंबा, ग्राम पंचायत देवल ओणेश्वर महादेव मंदिर के मोटर मार्ग के प्रतीक्षालय के निर्माण को प्रांतीय खंड बौराड़ी को 4 लाख, चोपड़ा के मठियाली में यात्री सैड निर्माण को प्रांतीय खंड बौराड़ी को 5 लाख, होटल गैलेक्सी से मुख्य डाकघर नई टिहरी में पक्के रास्ते का निर्माण व रैलिंग कार्य के लिए प्रांतीय खंड बौराड़ी के लिए पांच लाख की राशि जिला योजना से स्वीकृत करने की मांग की है।