जंगलों की आग बुझाने में आम लोगों का सहयोग जरूरी : भट्ट

देहरादून(आरएनएस)। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट ने मंगलवार को बलवीर रोड स्थित भाजपा प्रदेश कार्यालय में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि जंगलों की आग बुझाने में आम लोगों की भागीदारी जरूरी है। उन्होंने कहा कि जंगलों की आग से निपटने के लिए सरकार युद्ध स्तर पर काम कर रही है। आम लोगों का भी इसमें सहयोग मिल रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार ने वनाग्नि पर नियंत्रण के लिए सरकार ने प्लान तैयार किया है और इसके तहत वायु सेना, एनडीआरएफ को भी मोर्चे पर तैनात किया गया है। भट्ट ने कहा कि जंगलों की आग की समस्या का स्थाई समाधान यही है कि लोग किसी भी सूरत में जंगलों में आग न लगने दें और आग लगाने वाले लोगों की पहचान की जाए। उन्होंने कहा कि इस बार शीतकाल में और वसंत ऋतु में हुई कम बारिश की वजह से जंगलों में आग की घटनाएं ज्यादा हो रही हैं। उन्होंने कहा कि सरकार आग को नियंत्रित करने के लिए जन सहयोग लेने के साथ ही कड़े कदम भी उठा रही है। आग पर नियंत्रण के लिए सेना को बुलाना और गैंगस्टर एक्ट लगाने का निर्णय सराहनीय है। उन्होंने विपक्ष से अनुरोध किया कि वह आग की घटनाओं पर राजनीति न करे और इस समस्या से निपटने में सरकार को सहयोग प्रदान करे।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version