मसूरी में कार के बोनट पर चढ़कर हुडदंग मचा रहे तीन दबोचे

देहरादून(आरएनएस)। मसूरी की सड़कों पर कार की बोनट पर चढ़कर हुड़दंग मचाने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। इनके दो वाहन सीज किए गए हैं। आरोपियों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने यह कार्रवाई की। वीडियो वायरल होने के बाद एसएसपी अजय सिंह के निर्देश पर पुलिस हरकत में आई। वीडियो की पड़ताल की गई तो यह मसूरी का निकला। इसके बाद पुलिस ने आरोपियों की तलाश की। मसूरी कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक संतोष कुंवर ने बताया कि वायरल वीडियो के आधार पर सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। साथ ही वाहनों के नंबर ट्रेस करने के कार मालिकों से संपर्क कर बोनट पर चढ़कर हुड़दंग करने वाले राहुल कुमार पुत्र यशपाल सिंह निवासी खदरगढ़ जिला शामली, उत्तर प्रदेश, वासु पुत्र अशोक कुमार निवासी यमुना माजरा, यूपी और चंद्र भाटी पुत्र करणपाल सिंह भाटी निवासी साहिबाबाद, गाजियाबाद, यूपी को मसूरी थाने में बुलाकर हिरासत में ले लिया। पुलिस ने वीडियो में दिख रहे दोनों वाहनों को ड्रिंक एंड ड्राइविंग में सीजन कर दिया।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version