जन जागरूकता रैली निकालकर किया जागरूक

पौड़ी। नगर पालिका पौड़ी द्वारा स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत विशेष स्वच्छता पखवाड़ा के अवसर पर पौड़ी नगर में जन जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली को नगर पालिका ईओ प्रदीप बिष्ट ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में एनसीसी कैडेट व स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया गया। यह कार्यक्रम 2 अअक्तूबर तक राष्ट्रव्यापी अभियान के रूप में मनाया जाएगा। शनिवार को पौड़ी में स्वच्छता जन जागरूकता रैली एजेंसी चौक से होते हुए बस अड्डा, धारा रोड, अपर बाजार व एजेंसी चौक तक गई। इस दौरान एनसीसी कैडेट व स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया गया। अधिशासी अधिकारी प्रदीप बिष्ट ने कहा कि हमें घर व आसपास सफाई रखनी जरूरी है। स्वच्छता अपनाकर कई संक्रमणों से बच सकते हैं। स्वच्छता से अच्छे स्वास्थ्य के साथ हमें साफ वातावरण भी मिलता है, जिससे तन और मन प्रफुल्लित होता है। इस मौके पर एनसीसी कैडेट, स्वयं सहायता समूह की महिलाएं व पर्यावरण मित्र आदि शामिल थे।


Exit mobile version