श्रीकोट में छात्रों ने चलाया सफाई अभियान

श्रीनगर गढ़वाल(आरएनएस)।  वीर चंद्र सिंह गढ़वाली मेडिकल कॉलेज के राष्ट्रीय मेडिकोस संगठन (एनएमओ) इकाई और गढ़वाल विवि के छात्रों ने रविवार को श्रीकोट में सफाई अभियान चलाया। इस दौरान राष्ट्रीय मेडिकोस संगठन और गढ़वाल विवि के छात्रों और मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों ने 1000 से ज़्यादा प्लास्टिक बोटल जमा की। मेडिकल कॉलेज के प्रचार्य डॉ.सीएमएस रावत के नेतृत्व में, स्वच्छता अभियान प्रारंभ हुआ। डॉ सुरेंद्र सिंह नेगी ने बताया की चारधाम यात्रा के दौरान यात्री कई बार कूड़ा और कांच की बोतलें रोड पर ही गिरा देते हैं, इससे पर्यावरण को तो हानि होती है,और पशु पक्षी भी कई बार प्लास्टिक निगल लेते हैं। मौके पर यश जिंदल, दिया श्रीवास्तव, विशाल, परीक्षित राजपूत, दीपांशु, निष्ठा पल्लव मौजूद रहे।


Exit mobile version