जम्मू में एक आतंकवादी गिरफ्तार, विस्फोटक बरामद

जम्मू (आरएनएस)। जम्मू पुलिस ने शहर के बाहरी इलाके पुरमंडल मोड़ से एक आतंकवादी को गिरफ्तार कर विस्फोटकों की तस्करी की कोशिश नाकाम कर दिया। आतंकवादी के पास से पिस्तौल, हथगोले और अन्य विस्फोटक सामग्रियां बरामद की गई हैं।
जम्मू के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस ने एक आतंकवादी को गिरफ्तार कर उसके पास से विस्फोटक सामग्रियां बरामद की है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने ऐसा कर हथियारों की तस्करी के प्रयास को नाकाम कर दिया है।
कोहली ने बताया कि खुफिया जानकारी के आधार पर रविवार को जम्मू में हाई अलर्ट जारी किया गया और वाहनों की जांच के लिये एक दर्जन से अधिक जगहों पर जांच चौकी लगाई गई।


Exit mobile version