जमीनी रंजिश में महिला की धारदार हथियारों से हत्या

रुडक़ी। खानपुर के दल्लावाला में जमीनी रंजिश को लेकर महिला की धारदार हथियारों से काटकर हत्या कर दी गई। बाद में महिला के परिजनों ने हंगामा कर दिया। सूचना पर पहुंचे सीओ ने सभी आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन देकर उन्हें शांत किया। पुलिस शव का पोस्टमार्टम करा रही है। दल्लावाला गांव के मांगेराम का एक ही बेटा सोकेश था। करीब तीन साल पहले दाबकी खेड़ा के कुछ युवकों ने उसकी हत्या कर दी थी। उस समय सोकेश की दो बेटियां थी। बाद में मांगेराम ने अपने सगे भाई सुरेशपाल के बेटे अमित को गोद लिया था। साथ ही मृतक सोकेश की नवविवाहिता पत्नी की भी उसी से दूसरी शादी करा दी थी। इसके बाद से अमित परिवार सहित सुरेशपाल के मकान में ही रह रहा था। इस दौरान मांगेराम ने अपनी जमीन का कुछ हिस्सा अपनी दोनों पोतियों के नाम कर दिया। उधर सुरेशपाल चाहता था कि मांगेराम अपनी जमीन अमित के नाम करे, जबकि मांगेराम ऐसा नहीं कर रहा था। इसी को लेकर दोनों के बीच मनमुटाव था। शनिवार देर शाम मांगेराम की पत्नी कमलेश (45) अपनी पोती रिया को लेने देवर सुरेशपाल की तरफ गई थी। वहीं सुरेशपाल के परिवार की कमलेश से कहासुनी हो गई। इसके बाद सुरेशपाल पक्ष ने धारदार हथियारों से कमलेश पर हमला कर दिया। हमले में कमलेश की मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद सुरेशपाल का परिवार गांव से फरार हो गया। उधर, कमलेश के परिजनों ने शव वहीं रखकर हंगामा कर दिया। सूचना पर सीओ विवेक कुमार व एसओ अभिनव शर्मा मौके पर पहुंचे और उन्हें समझाकर शव कब्जे में ले लिया। एसओ शर्मा ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। मांगेराम की तहरीर पर आरोपी सुरेशपाल, उसेक बेटे अमित, अंकित, गुरदीप के अलावा संदीप, सियावती, कौशल व रीना के खिलाफ हत्या का मुकदमा भी दर्ज कर लिया गया है।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version