दो लाख की ऑनलाइन धोखाधड़ी, केस दर्ज

हरिद्वार(आरएनएस)। एक युवक से दो लाख रुपये की ऑनलाइन धोखाधड़ी हो गई। पुलिस ने बुधवार देररात अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। इससे पहले साइबर सेल इस मामले की जांच कर रही थी।इंस्पेक्टर रमेश सिंह तनवार के मुताबिक पीठ बाजार ज्वालापुर निवासी विपुल कंसल ने शिकायत कर बताया कि उसके मोबाइल फोन पर दो जनवरी को एक कॉल आई थी। कॉल करने वाले व्यक्ति ने उसे योजना के तहत लाभ मिलने की बात कही। इसके बाद खाते में सेंधमारी कर 2.05 लाख की रकम उड़ा दी। उसी दिन साइबर क्राइम सेल के नंबर पर ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई। पांच महीने की जांच के बाद पुलिस ने अब केस दर्ज किया है।


Exit mobile version